विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

यूनानी द्वीप पर भूकंप के 2 झटके, एक सप्ताह में दूसरी बार डोली धरती

यूनानी द्वीप पर भूकंप के 2 झटके, एक सप्ताह में दूसरी बार डोली धरती
प्रतीकात्मक फोटो
एथेंस: यूनानी द्वीप लेफकादा में भूकंप के दो ताजा झटके महसूस किए गए हैं। यहां इसी सप्ताह 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें खासा नुकसान हुआ था।

‘एथेंस जियोडायनमिक इंस्टीट्यूट’ ने कहा कि भूकंप के ताजा झटकों की तीव्रता 4.8 और 4.6 थी। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बीते मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप में लेफकादा और निकट के द्वीपों में इमारतों को बहुत नुकसान पहुंचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनानी द्वीप, लेफकादा, भूकंप, दो झटके, Greek Island, Earthqauke, Lefkada
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com