विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2013

पाकिस्तान में चुनाव प्रचार दफ्तरों के बाहर धमाके, नौ की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में आम चुनाव के उम्मीदवारों के प्रचार कार्यालयों के बाहर हुए दो बम विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए।

पहला धमाका खबर-पख्तूनख्वाह प्रांत के कोहट जिले में एक चुनावी प्रचार कार्यालय के बाहर हुआ। पुलिस का कहना है कि रिमोट कंट्रोल के जरिये यह विस्फोट किया गया। निर्दलीय उम्मीदवार सैयद नूर अकबर के कार्यालय को काफी नुकसान पहुंचा है। इस धमाके में छह लोग मारे गए और 21 घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि अकबर का ताल्लुक शिया समुदाय से है और यही इस हमले की वजह हो सकती है।

इस धमाके के कुछ घंटों बाद ही खबर पख्तूनख्वाह की राजधानी पेशावर के बाहरी इलाके मकसूदाबाद में एक चुनावी कार्यालय के बाहर दूसरा विस्फोट हुआ। पुलिस के अनुसार दूसरे विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। दूसरा धमाका निर्दलीय उम्मीदवार नासिर खान अफरीदी के कार्यालय को निशाना बनाकर किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में बम विस्फोट, पाकिस्तान बम धमाका, Pakistan Bomb Blast, Pak Explosion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com