विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2022

क्या Elon Musk के हाथ से निकल सकता है Twitter? कंपनी ने कहा- डील का वेटिंग पीरियड खत्म

ट्विटर ने कहा है कि इस डील को पूरा होना अब विशिष्‍ट शर्तों के अधीन हैं, जिसमें टि्वटर के शेयर डोल्‍डर्स और नियामक की उचित अनुमति शामिल है. 

क्या Elon Musk के हाथ से निकल सकता है Twitter? कंपनी ने कहा- डील का वेटिंग पीरियड खत्म
ट्विटर ने कहा है कि एलन मस्‍क के साथ इस डील का होना अब विशिष्‍ट शर्तों पर निर्भर है. (फाइल)

अरबपति कारोबारी एलन मस्‍क (Elon Musk) के ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर अभी तक मामला स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है. मस्‍क ट्विटर के साथ डील करेंगे या नहीं, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि अब ट्विटर के एक बयान ने इन अटकलों को और बढ़ा दिया है. ट्विटर इंक (Twitter Inc) ने शुक्रवार को कहा कि एलन मस्‍क द्वारा सोशल मीडिया फर्म के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के लिए प्रतीक्षा अवधि एचएसआर एक्‍ट (HSR Act) के तहत समाप्‍त हो गई है. 

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ट्विटर ने कहा है कि इस डील को पूरा होना अब विशिष्‍ट शर्तों के अधीन हैं, जिसमें टि्वटर के शेयर डोल्‍डर्स और नियामक की उचित अनुमति शामिल है. 

क्या अब Twitter यूज़ करने के लिए चुकाने होंगे पैसे? Elon Musk के ट्वीट से मची हलचल

एचएसआर अधिनियम या 1976 के हार्ट स्कॉट रोडिनो एंटीट्रस्ट इम्प्रूवमेंट एक्ट में पार्टियों को समीक्षा के लिए संघीय व्यापार आयोग और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस एंटीट्रस्ट डिवीजन दोनों को बड़े लेनदेन की रिपोर्ट करने की आवश्यकता है. 

Elon Musk के खिलाफ Twitter शेयरहोल्डर्स ने किया केस, बाजार में शेयर प्राइस को प्रभावित करने का आरोप

बता दें कि एलन मस्‍क ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिये बताया था कि ट्विटर इंक के लिए उनकी 44 अरब डॉलर की डील अस्थाई रूप से रोक दी गई है. साथ ही इसके पीछे मस्‍क ने स्‍पैम और फेक अकाउंट का जिक्र किया था. उधर, कई शेयर डोल्‍डर्स ने एलन मस्क पर ट्विटर के शेयर की कीमतों को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अदालत का भी दरवाजा खटखटाया है.   

एलन मस्‍क बने ट्विटर के नए बॉस, 44 अरब डॉलर में फाइनल हुई डील | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com