विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

यूनान के तट के पास नौका डूबी, 10 बच्चों सहित 24 लोगों की मौत

यूनान के तट के पास नौका डूबी, 10 बच्चों सहित 24 लोगों की मौत
प्रतीकात्‍मक फोटो
एथेंस: सामोस तट के पास एक नौका डूबने के बाद 10 बच्चों सहित 24 लोगों के शव मिले हैं।  यूनान तटरक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रबर की नाव डूबने की इस ताजा घटना के बाद 11 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। नाव पर 46 लोग सवार थे। ये लोग तुर्की से यूनान जाने के दौरान एगियन सागर से गुजर रहे थे। 10 लोगों को बचा लिया गया है।

अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि उन्होंने 12 शव पाए हैं लेकिन मृतकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई। तटरक्षक की एक प्रवक्ता ने बताया, 'पांच लड़के और पांच लड़कियां मृतकों में शामिल हैं जबकि 10 लोगांे को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया।' बचाव अभियान में यूनानी जहाजों और यूरोपीय सीमा एजेंसी फ्रंटेक्स की दो नौकाओं ने हिस्सा लिया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये प्रवासी किस देश के थे।

सर्द मौसम के बावजूद हजारों की संख्या में लोग मध्य पूर्व, एशिया और अफ्रीका में युद्ध और गरीबी के चलते यूरोप जाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालते हुए समुद्र की यात्रा करते हैं। पिछले हफ्ते 44 लोगों की एक ही दुर्घटना में मौत हो गई थी जब तीन नौकाएं यूनान के जल क्षेत्र में संकट में फंस गई थी। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस साल अब तक 46,000 से अधिक प्रवासी यूनान पहुंचे हैं जबकि यात्रा के दौरान 200 लोग समुद्र में डूब गए। पिछले साल यूनान में साढ़े आठ लाख से अधिक लोग पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनान, सामोस तट, नौका डूबी, Boat Sinking, Greek Island, Island Of Samos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com