विज्ञापन

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट समंदर में पलटी, 13 की मौत, 99 लोगों को किया गया रेस्क्यू

महाराष्ट्र के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट बीच समुद्र में डूब गई. ​​​​​​​राज्य सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है.

मुंबई :

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक मोटर बोट बीच समंदर में पलट गई. हादसा करंजा के उरण में एक स्‍पीड बोट के टक्‍कर मारने हुआ. नीलकमल नाम की बोट में 120 से ज्यादा लोग सवार थे. अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू टीम ने अब तक 101 लोगों को बचा लिया है. बाकियों की तलाश जारी है. इस बीच राज्य सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना, तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है.  मरने वालों में 10 नागरिक और 3 नौसेना के जवान हैं. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में लापता लोगों के बारे में अंतिम जानकारी गुरुवार सुबह मिलेगी."

Latest and Breaking News on NDTV

बोट के मालिक का आरोप है कि मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय अरब सागर में बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी थी. इससे नाव में पानी भर गया. देखते ही देखते ये डूब गई. हादसे के तुरंत बाद नौसेना ने तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

गोताखोरों को समंदर में उतारा गया

Latest and Breaking News on NDTV

नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. इसके अलावा 4 हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है. मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं.

सामने आया हादसे का डरावना वीडियो

घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.

फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में दी हादसे की जानकारी

Latest and Breaking News on NDTV

CM देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में इस हादसे की जानकारी दी है. फडणवीस ने कहा, "सूचना मिली कि एलिफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तत्काल सहायता के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं. हम जिला व पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं."

तीन नौसेना कर्मियों की भी मौत

Latest and Breaking News on NDTV

CM ने आगे कहा, "सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को उन सभी प्रणालियों को बचाव कार्य में लगाने के आदेश दिए गए हैं." इसके बाद फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में 10 नागरिक और नौसेना के तीन कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने नौसेना के हवाले से बताया कि इस घटना में शाम साढ़े सात बजे तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 

नौसेना के क्राफ्ट से हुई टक्कर

नौसेना की तरफ से भी ट्वीट किया गया है कि इंजन में खराबी के कारण उसके एक क्राफ्ट ने अपना कंट्रोल खो दिया और एक बोट से टकरा गई. हादसे के बाद राहत और सर्च ऑपरेशन जारी है. नौसेना के 4 हेलीकॉप्टर, 11 नेवी के क्राफ्ट, कोस्ट गार्ड का 1 बोट और तीन मरीन पुलिस के क्राफ्ट इस काम में लगे हैं. अब तक 99 लोग बचाए जा चुके हैं.

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, 'मुंबई बंदरगाह पर यात्री बोट और भारतीय नौसेना के क्राफ्ट के बीच टक्कर में बहुमूल्य जीवन के नुकसान से गहरा दुख है. नौसेना कर्मियों और नागरिकों सहित घायल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा देखभाल मिल रही है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा व्यापक खोज और बचाव प्रयास जारी है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com