विज्ञापन

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट समंदर में पलटी, 13 की मौत, 101 लोगों को किया गया रेस्क्यू

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटने की घटना के बाद मौके पर बचाव और राहत अभियान जारी है. हादसे की वजह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रशासन और बचाव दल इस मामले में तेजी से काम कर रहा है.

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट समंदर में पलटी, 13 की मौत, 101 लोगों को किया गया रेस्क्यू
घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है.
मुंबई :

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक मोटर बोट बीच समंदर में पलट गई. हादसा करंजा के उरण में एक स्‍पीड बोट के टक्‍कर मारने हुआ. नीलकमल नाम की बोट में बड़ी संख्‍या में पर्यटक सवार थे. अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू टीम ने अब तक 101 लोगों को बचा लिया है. बाकियों की तलाश जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि नीलकमल नाम की बोट को एक स्‍पीड बोट ने टक्‍कर मार दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. नौसेना द्वारा तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर बचाव प्रयास शुरू किया गया है. नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव क्षेत्र में हैं. इसके अलावा चार हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं.

हादसे की वजह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रशासन और बचाव दल इस मामले में तेजी से काम कर रहा है. यात्रियों को सुरक्षित निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है.

घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.

घटना पर CM देवेंद्र फडणवीस ने पोस्ट किया है. फडणवीस ने X पर लिखा, "सूचना मिली कि एलीफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तत्काल सहायता के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं. हम जिला व पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं."

CM ने आगे लिखा, "सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को उन सभी प्रणालियों को बचाव कार्य में लगाने के आदेश दिए गए हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com