विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

रूस को चेतावनी, तुर्की के राष्ट्रपति बोले - आग से न खेले रूस

रूस को चेतावनी, तुर्की के राष्ट्रपति बोले - आग से न खेले रूस
तुर्की के राष्ट्रपति रजप तायीप एदोगान (फाइल फोटो)
इस्तांबुल: रूसी लड़ाकू विमान गिराए जाने के मुद्दे पर तुर्की ने रूस को चेतावनी दी है। तुर्की के राष्ट्रपति रजप तायीप एदोगान ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि वे आग से न खेलें।

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि वे इस मुद्दे का पेरिस में हो रहे पर्यावरण सम्मेलन के दौरान पुतिन से आमने-सामने बैठकर हल निकालेंगे। वहीं, सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति पुतिन ने मिलने से इनकार कर दिया है। उधर, तुर्की ने भी माफ़ी मांगने से मना कर दिया है।

रूस के विदेश मंत्री के मुताबिक, रूस ने तुर्की के साथ वीज़ा मुक्त व्यवस्था को भी रद्द करने का फैसला किया है। तुर्की का कहना है कि रूसी जेट उसके हवाई क्षेत्र में था जब उसे निशाना बनाया गया, लेकिन रूस इस बात पर अड़ा है कि जेट सीरियाई हवाई क्षेत्र में था।

राष्ट्रपति एर्दोगान ने कहा, 'मैं पेरिस में राष्ट्रपति पुतिन से आमने-सामने मिलना चाहूंगा। मैं इस मसले को एक मुनासिब मोड़ पर लाना चाहता हूं। हम इस बात से परेशान हैं कि यह मसला इतना बढ़ गया।' हालांकि एर्दोगान यह भी कहा कि तुर्की रूस से अपने रिश्तों को बिगाड़ना नहीं चाहता।

बहरहाल, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी दी कि इस घटना से तुर्की के हितों पर गंभीर असर पड़ सकता है। लावरोव ने कहा कि रूस एक जनवरी से तुर्की के साथ वीज़ा मुक्त यात्रा की व्यवस्था को रद्द कर रहा है। तुर्की और रूस के बीच मज़बूत आर्थिक संबंध हैं। रूस तुर्की का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जबकि पिछले साल तीस लाख से ज्यादा रूसी पर्यटकों ने तुर्की की यात्रा की।

रूस के प्रधानमंत्री दिमित्रि मेदवेदेव ने भी चेतावनी दी कि इस घटना से तुर्की के खाद्य आयात और संयुक्त निवेश कार्यक्रमों पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, रूस, व्‍लादिमीर पुतिन, रजप तायीप एदोगान, पर्यावरण सम्मेलन, सीरिया, Turkey, Russia, Vladimir Putin, Recep Tayyip Erdogan, Paris Climate Conference
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com