तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन का फाइल फोटो...
अंकारा:
तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन ने कहा है कि तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद वह देश की खुफिया एजेंसी तथा सेना प्रमुख को सीधे अपने नियंत्रण में लाने के लिए संवैधानिक बदलाव चाहते हैं।
अर्दोआन ने ए-हेबर टेलीविजन के साथ साक्षात्कार में कहा, 'हम (संसद) में एक लघु संविधान संशोधन पैकेज लाना चाहते हैं। यदि यह मंजूर हुआ तो नेशनल इंटेलीजेंस ऑर्गेनाइजेशन और सेना प्रमुख राष्ट्रपति के नियंत्रण में आ जाएंगे।' संवैधानिक संशोधन के लिए सरकार को दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी और इसके लिए उसे विपक्षी दलों के समर्थन की जरूरत होगी।
अर्दोआन ने कहा कि 15 जुलाई को हुई तख्तापलट की कोशिश के मद्देनजर 'सैन्य स्कूल बंद किए जाएंगे..और एक राष्ट्रीय सैन्य विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अर्दोआन ने ए-हेबर टेलीविजन के साथ साक्षात्कार में कहा, 'हम (संसद) में एक लघु संविधान संशोधन पैकेज लाना चाहते हैं। यदि यह मंजूर हुआ तो नेशनल इंटेलीजेंस ऑर्गेनाइजेशन और सेना प्रमुख राष्ट्रपति के नियंत्रण में आ जाएंगे।' संवैधानिक संशोधन के लिए सरकार को दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी और इसके लिए उसे विपक्षी दलों के समर्थन की जरूरत होगी।
अर्दोआन ने कहा कि 15 जुलाई को हुई तख्तापलट की कोशिश के मद्देनजर 'सैन्य स्कूल बंद किए जाएंगे..और एक राष्ट्रीय सैन्य विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तुर्की, रेचप तैयप अर्दोआन, तुर्की तख्तापलट, नेशनल इंटेलीजेंस ऑर्गेनाइजेशन, Turkey, Recep Tayyip Erdogan, Turkey Coup, National Intelligence Organization (Turkey)