तुर्की में रविवार को आए जबरदस्त भूंकप में मरने वालों की संख्या 279 पहुंच गई है। सोमवार को मलबे में से पांच लोगों को जिंदा निकाला गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Istanbul:
तुर्की में रविवार को आए जबरदस्त भूंकप में मरने वालों की संख्या 279 पहुंच गई है। सोमवार को मलबे में से पांच लोगों को जिंदा निकाला गया। भूकंप से एरिक्स और वान शहर में जबरदस्त तबाही हुई है। सैकड़ों इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं। सिर्फ एरिक्स शहर में ही 80 से ज्यादा बहुमंजिला इमारतें जमींदोज हो गई हैं। राहतकार्यों में लगी टीमों के मुताबिक अभी भी बहुत से लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। लापता लोगों को ढूंढने में 2000 से ज्यादा राहतकर्मी जुटे हुए हैं। फिर भूकंप आने के डर से बहुत से लोगों ने सोमवार की रात सड़कों पर ही बिताई। भूकंप से अब तक 1100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तुर्की, भूकंप, 279 लोग मरे