विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

तुर्की को आशा, पाक आतंकी घटनाओं को कर सकता है ‘कम से कम’

अंकारा: तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तायिप इर्दोगन ने भारत की इस मांग का समर्थन किया कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचों को ध्वस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि इस्लामाबाद आतंकवादी घटनाओं को कम से कम करेगा जिसमें निर्दोष लोगों की जानें गई हैं।

तुर्की नेताओं और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बीच वार्ता में आतंकवाद प्रमुख मुद्दा रहा। मुखर्जी ने पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघनों और उसकी धरती पर मौजूद आतंकी ढांचों को ध्वस्त करने की अनिच्छा का मुद्दा उठाया।

इर्दोगन ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद से लड़ने के लिए एकसाथ आना चाहिए। भारतीय अधिकारियों ने इर्दोगन के हवाले से कहा कि देश भले ही आतंकी ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त करने में समर्थ नहीं हों लेकिन हमें आशा है कि पाकिस्तान आतंकवादी घटनाओं को कम से कम करने में समर्थ होगा क्योंकि इस देश में मुस्लिमों और ईसाइयों सहित कई निर्दोष इसके पीड़ित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, पाकिस्तान, आतंकी घटनाएं, भारत-तुर्की संबंध, Indo-Turkey Relations, Pak Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com