विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

अंकारा बम विस्फोट के बाद उत्तरी इराक में कुर्द विद्रोहियों के ठिकानों पर तुर्की ने की बमबारी

अंकारा बम विस्फोट के बाद उत्तरी इराक में कुर्द विद्रोहियों के ठिकानों पर तुर्की ने की बमबारी
अंकारा में रविवार को हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गई
अंकारा: तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट के मामले में चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक में कुर्द विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की है। अंकारा बम विस्फोट में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।

तुर्की में हुए इस हालिया हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन अंकारा का मानना है कि हमला कुर्द संगठन 'कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी' (पीकेके) ने किया है। हमले में 120 से अधिक लोग घायल हो गए। विस्फोट के कारण कई वाहन जल कर राख हो गए और निकटवर्ती दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

सरकारी समाचार एजेंसी अनातोलिया ने बताया कि पुलिस ने सीरिया की सीमा के निकट चार लोगों को हिरासत में लिया है। अंकारा बम हमले में घायल हुए तीन और लोगों की सोमवार को मौत हो गई और इसके साथ ही इस बम विस्फोट में मृतकों की कुल संख्या 36 पहुंच गई है। राजधानी अंकारा में पिछले पांच महीनों में यह तीसरा हमला है। यह इलाका प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और अन्य देशों के दूतावासों के निकट है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब तुर्की एक तरफ इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) और दूसरी तरफ कुर्द विद्रोहियों के दोहरे सुरक्षा खतरे से जूझ रहा है।

अमेरिकी दूतावास ने मध्य अंकारा में हमले की संभावित साजिश की शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए अमेरिकी नागरिकों को इस इलाके से चले जाने की सलाह दी थी। इससे पहले तुर्की में 17 फरवरी को सेना को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक असंतुष्ट गुट ने ली थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, अंकारा बम विस्फोट, इराक, कुर्द विद्रोही, Turkey, Ankara Bomb Blast, Iraq, Kurd
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com