विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2018

तुर्की ने सीरिया में शुरू किया सैन्य अभियान, ईरान, रूस और अमेरिका के राजदूतों को दी जानकारी

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने अमेरिकी अनुरोध पर शनिवार को तुर्की वायुसेना द्वारा हवाई हमले किए जाने की घोषणा के मद्देनजर अपने अमेरिकी समकक्ष रेक्स टिलरसन से भी टेलीफोन पर वार्ता की.

तुर्की ने सीरिया में शुरू किया सैन्य अभियान,  ईरान, रूस और अमेरिका के राजदूतों को दी जानकारी
फाइल फोटो
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने अंकारा में ईरान, रूस और अमेरिका के राजदूतों को सीरिया के आफरीन में तुर्की की सेना द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान के बारे में सूचित किया. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने अमेरिकी अनुरोध पर शनिवार को तुर्की वायुसेना द्वारा हवाई हमले किए जाने की घोषणा के मद्देनजर अपने अमेरिकी समकक्ष रेक्स टिलरसन से भी टेलीफोन पर वार्ता की. 

येरूशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के खिलाफ तुर्की में प्रदर्शन

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने शनिवार को सीरिया के आफरीन में सैन्य अभियान के सक्रिय रूप से शुरू होने की घोषणा की. तुर्की सेना ने बताया कि इस सैन्य अभियान को 'ओलिव ब्रांच' नाम दिया गया है.

वीडियो : पिछले साल ही तुर्की और रूस के बीच बनी थी सहमति
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com