25,000 से अधिक लोगों के मौत का कारण बनने वाले विनाशकारी भूकंप के छह दिन बाद शनिवार को तुर्की में जीवित बचे लोगों की उम्मीद टूटती नजर आ रही है. खासकर दिल दहलाने वाले दृश्यों ने मन को दुखी कर दिया.
ऊपर दिख रहे शख्स के शब्द बहुतों के लिए अकल्पनीय हो सकते हैं. लेकिन उनका दुख बहुत ही गहरा है. तुर्की के हाटे में मलबे में तब्दील एक इमारत से एक-एक करके 17 शव निकाले गए. इस बीच वो मलबे के सामने गमगीन खड़ा था.
बचावकर्ताओं ने कहा कि वीडियो में कैद व्यक्ति ने परिवार के सभी सात सदस्यों को खो दिया है. उन्होंने आपदा में मारे गए परिवार के एक सदस्य की व्हाट्सएप प्रोफाइल तस्वीर दिखाई. इस दौरन उनके आंखों से आंसू छलक रहे थे.
इस त्रासदी, जिसे इस क्षेत्र ने एक सदी से भी अधिक समय में सबसे खराब घटना के रूप में वर्णित किया है, ने अपने पीछे अकथनीय दर्द और विनाश का निशान छोड़ दिए हैं.
भारत के "ऑपरेशन दोस्त" के सहित प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न देशों के हजारों बचावकर्मियों के कार्य के रूप में राहत प्रयास जारी हैं.
तुर्की के कह्रामनमारस में, एक पिता ठंड में ईंटों के ढेर पर अपनी 15 वर्षीय बेटी का हाथ पकड़ कर अकेला बैठा था. उक्त हाथ उसके शरीर का एकमात्र दृश्य भाग था, जो गिरे हुए कंक्रीट के नीचे दब गया था.
भूकंप, 7.8 की तीव्रता के साथ और कई झटकों के साथ, तुर्की और सीरिया दोनों को तबाह कर दिया. भूकंप के कारण लाखों लोगों को सहायता की सख्त जरूरत पड़ी.
यह भी पढ़ें -
-- जम्मू कश्मीर में 26 साल पहले भी हुई थी लिथियम की खोज, अभी जश्न मनाना हो सकता है जल्दबाजी
-- कोलकाता सबसे स्वच्छ शहरों में से एक और इसका श्रेय CM ममता को जाता है : गुलाम नबी आजाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं