विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2011

तुर्की भूकम्प : मृतकों की संख्या बढ़कर 481 हुई

अंकारा: तुर्की में रविवार को आए शक्तिशाली भूकम्प के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को 481 तक पहुंच गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रशासन (एएफएडी) ने बताया कि पिछले रविवार को आए 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकम्प में 1,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं।  एएफएडी ने कहा कि भूकम्प के बाद बेघर हुए लोगों के बीच 18,000 टेंट, 95 अस्थायी शौचालय 60 झुग्गियां, 36 रसाईघर की व्यवस्था की गई है। प्रभावित लोगों के बीच 84,000 कंबल वितरित किए गए हैं। विभाग ने बताया कि बुधवार को मलबे से एक 25 वर्षीय स्कूली शिक्षक का शव बरामद किया गया। आपदा विभाग के मुताबिक लगभग 80 बहुमंजिला इमारतें नष्ट हो गई हैं और मलबे से लोगों के शवों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, मृतक, 481 पहुंची, भूकंप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com