विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

ट्यूनिशिया में संग्रहालय पर हमले में 20 विदेशी पर्यटकों समेत 22 की मौत

ट्यूनिशिया में संग्रहालय पर हमले में 20 विदेशी पर्यटकों समेत 22 की मौत
घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी
ट्यूनिस:

ट्यूनिशिया की राजधानी में स्थित एक प्रमुख संग्रहालय पर बुधवार को हुए हमले में 22 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली आरूई ने बताया कि 20 विदेशियों सहित 22 लोग मारे गए हैं। ट्यूनिशिया के प्रधानमंत्री हबीब एसिद ने कहा कि हमले के शिकार विदेशियों में पोलैंड, इटली, जर्मनी और स्पेन के पर्यटक शामिल हैं।

एसिद ने कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो हमलावर मारे गए और सुरक्षा बल बाकी बचे दो या तीन हमलावरों की तलाश में जुटी हैं, जिनके इस हमले में शामिल होने का संदेह है। ट्यूनिशिया के किसी पर्यटन स्थल पर हाल के वर्षों का यह सबसे भीषण हमला है। देश ने हाल के वर्षों में ही तानाशाही से लोकतंत्र का रास्ता पकड़ा है।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि 20 विदेशी मारे गए हैं। इनके अलावा मरने वालों में ट्यूनिशिया के एक सुरक्षा अधिकारी और एक महिला सफाईकर्मी शामिल हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका ट्यूनिस में संग्रहालय पर हुए इस जघन्य आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। संयुक्त राष्ट्र महासिच बान की मून ने इस हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com