विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2011

ट्यूनिशिया : राष्ट्रपति की पत्नी 1.5 टन सोना लेकर फरार

लंदन: ट्यूनिशिया के अपदस्थ राष्ट्रपति जिने अल आबदीन अली की पत्नी 4.5 करोड़ यूरो से अधिक मूल्य का 1.5 टन सोना लेकर दंगाग्रस्त देश से भाग गई हैं। फ्रांसीसी अखबार ली मोंडे ने फ्रांस के खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा है कि फिलहाल सऊदी अरब में निर्वासन में रह रहे 74 वर्षीय राष्ट्रपति की पत्नी लीला त्राबेल्सी सोने की छड़ें लेने सेंट्रल बैंक ऑफ ट्यूनिशिया पहुंचीं। बैंक के गर्वनर ने उन्हें सोने की छड़ें देने से मना कर दिया। इस पर त्राबेल्सी ने पति को फोन किया। पति के हस्तक्षेप के बाद उन्हें सोना मिल गया जिसे लेकर वह भाग गई। सऊदी अरब में वह अपने पति के पास पहुंच गई हैं। ब्रिटिश मीडिया ने फ्रांसीसी अखबार को फ्रांसीसी राजनेता द्वारा दिए गए बयान का हवाले देते हुए लिखा है, ऐसा जान पड़ता है कि बेन अली की पत्नी 1.5 टन सोना या 4.5 यूरो मूल्य का सोना लेकर चली गईं। हालांकि सेंट्रल बैंक के एक अधिकारी ने सोने निकालने के लिए कोई मौखिक या लिखित आदेश मिलने से इनकार किया है। अधिकारी ने कहा कि देश के सोने के भंडार में कोई तब्दीली नहीं हुई है। 23 साल की तानाशाही के बाद बेन अली छात्रों के विरोधों के सामने झुकते हुए देश छोड़कर सऊदी अरब चले गए। इसके बाद देश में अराजक स्थिति है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्यूनिशिया, राष्ट्रपति, पत्नी, सोना, फरार