विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2014

कश्मीर में खूनी खेल के लिए पाक सेना ने युवकों को बेवकूफ बनाया : टीटीपी

कश्मीर में खूनी खेल के लिए पाक सेना ने युवकों को बेवकूफ बनाया : टीटीपी
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने एक नया वीडियो जारी कर पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाया है कि वह जम्मू कश्मीर और अफगानिस्तान में तथाकथित आजादी के नाम पर 'छद्म युद्ध' और 'खूनी खेल' में 'मुजाहिदीनों' का इस्तेमाल करने के बाद अब उन पर ही हमला कर रही है।

तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के वरिष्ठ कमांडर अदनान राशिद के कथित वीडियो में पाकिस्तान सेना के सैनिकों से 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान मारे गए लाखों लोगों और उनकी बहनों के साथ हुए बलात्कार सहित ज्यादतियों का हवाला देते हुए टीटीपी में शामिल होने की अपील की है।

राशिद पाकिस्तान वायुसेना का पूर्व अधिकारी है और पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ पर हुए हमले में संलिप्त था।

क्रिसमस से पहले जारी वीडियो में राशिद ने अपने 15 मिनट से कुछ अधिक लंबे वक्तव्य में पाकिस्तान सेना के अधिकारियों पर अपने जूनियर के साथ शूद्रों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया है।

ब्रिटिश उच्चारण वाली अंग्रेजी में राशिद ने टीटीपी की मीडिया शाखा 'उमर मीडिया' द्वारा जारी वीडियो में कहा है, 'आप याद कर सकते हैं कि जब कबायली क्षेत्रों के लोगों ने 1948 में आपके लिए जंग लड़ी थी और आपके लिए आजाद जम्मू-कश्मीर मुक्त कराया था।'

हालांकि, गलती से उसने 1971 के युद्ध को 1965 का भारत-पाक युद्ध बताते हुए कहा, 'मैं आशा करता हूं कि आपको याद होगा जब आप अपना आधा देश भारत के हाथों गंवा बैठे थे... इस देश ने आपसे कहा आपका घर में स्वागत है और आप जानबूझकर अपने युद्ध अपराधों को भूल बैठे।' वह 2012 में पाकिस्तानी जेल से भाग गया था।

राशिद ने कहा, 'आपको याद होगा जब हजारों पाकिस्तानी युवकों ने अफगानिस्तान और भारतीय कश्मीर में छद्म युद्ध लड़ा...।' उसने इसके बाद पूछा कि पाकिस्तान सेना ने बदले में क्या दिया। सिवाय आपके हजारों बलूच भाइयों की हत्या करने के।

राशिद ने कहा कि इसके बाद आप डॉलर के खेल में पड़ गए और आपने अफगानिस्तान में छद्म युद्ध से लाखों डॉलर अर्जित किए। पर, आपने जिहाद के नाम पर राष्ट्र को धोखा दिया। मुसलमान उस खूनी खेल को नहीं भूले हैं जो आपने भारतीय कश्मीर में खेला है जहां आपने तथाकथित आजादी के नाम पर युवकों का शोषण किया। उसने पाकिस्तानी सेना के सैनिकों को 'सर्वाधिक बेवकूफ प्राणी' बताते हुए हंसी उड़ाते हुए उनसे जनरलों और एयर मार्शलों के आदेश का पालन नहीं करने को कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, कश्मीर, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान सेना, छद्म युद्ध, Pakistan, Tehrik-e-Taliban Pakistan, TTP, Kashmir, Jammu Kashmir, Pakistan Army