विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

लीबियाई तानाशाह मोअम्मर गद्दाफी के साथ सौदे में डोनाल्ड ट्रंप ने 'खूब पैसा' बनाया

लीबियाई तानाशाह मोअम्मर गद्दाफी के साथ सौदे में डोनाल्ड ट्रंप ने 'खूब पैसा' बनाया
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो
जर्सी सिटी (अमेरिका): अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने सालों पहले मोअम्मर गद्दाफी के साथ एक सौदे में 'खूब पैसा' बनाया था। हालांकि उस समय उन्हें यह पता नहीं था कि पूर्व लीबियाई तानाशाह न्यूयॉर्क में अपनी संपत्ति किराए पर देने में शामिल था।

ट्रंप ने सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मत भूलिये कि मैं अकेला ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने गद्दाफी के साथ एक सौदे में काफी पैसा बनाया। वह इस देश आए और उन्हें मुझसे एक सौदा करना था, क्योंकि उन्हें ठहरने के लिए एक जगह की जरूरत थी। उन्होंने मुझे पैसा दिया। वह वहां कभी नहीं ठहरे। और यह एक तरह का मजाक बन गया।'

ट्रंप 2009 की उस घटना का जिक्र कर रहे थे, जब गद्दाफी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान वहां ठहरने के लिए जगह तलाश रहे थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, मोअम्मर गद्दाफी, लीबिया, America, Donald Trump, Moammar Gaddafi, Lybia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com