विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

डोनाल्‍ड ट्रंप ने दिवंगत मुस्लिम अमेरिकी सैनिक हुमायूं खान के पिता पर जवाबी हमला बोला...

डोनाल्‍ड ट्रंप ने दिवंगत मुस्लिम अमेरिकी सैनिक हुमायूं खान के पिता पर जवाबी हमला बोला...
डोनाल्‍ड ट्रंप का फाइल फोटो...
bhasha: डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध में मारे गए मुस्लिम अमेरिकी सैनिक के पिता को फटकारते हुए कहा कि उन्होंने हजारों रोजगारों का सृजन किया है और सवाल उठाया कि क्या सैनिक की मां को कभी बोलने की भी 'इजाजत' दी जाती है।

सैनिक के पिता ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्होंने 'देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिया है।' सैना के कैप्टन हुमायूं खान के अभिभावकों पर ट्रंप ने समाचार चैनल के जरिए जो टिप्पणी की है, उसकी चौतरफा आलोचना हुई है। उनकी डेमोकेट्रिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन समेत खुद ट्रंप की पार्टी ने उनके इस बयान की आलोचना की है।
 
खिज्र खान का फाइल फोटो...

एबीसी न्यूज के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, 'यह किसने लिखा है? क्या हिलेरी के पटकथा लेखकों ने ऐसा लिखा है? मुझे लगता है कि मैंने कई त्याग किए हैं। मैं बहुत, बहुत ज्यादा मेहनत करता हूं।' हुमायूं के पिता खिज्र खान ने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपने बेटे के लिए मरणोपरांत ब्रांज स्टार और पर्पल हार्ट पुरस्कार स्वीकार करते हुए देशभर के दर्शकों को संबोधित करते हुए जो भाषण दिया था, उसमें उन्होंने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग करने वाले ट्रंप पर सीधा हमला बोल दिया था। हुमायूं साल 2004 में इराक में हुए आत्मघाती हमले में मारे गए थे।

उनके पिता ने 70 वर्षीय रियल एस्टेट कारेाबारी ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा था, 'जाइए, उन बहादुर देशभक्तों की कब्रों को देखिए, जिन्होंने अमेरिका की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। वहां आप विविध धर्मों, नस्लों और लिंगों के शहीदों को पाएंगे। आपने कुछ भी त्याग और बलिदान नहीं किया है।' इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'मैंने बहुत त्याग और बहुत मेहनत की है। मैंने हजारों रोजगार पैदा किए हैं, हजारों-लाखों नौकरियां और बड़े-बड़े आधारभूत ढांचे खड़े किए हैं। ये भी निश्चित तौर पर त्याग ही है।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, अमेरिकी मुस्लिम, रिपब्लिकन पार्टी, हिलेरी क्लिंटन, कैप्टन हुमायूं खान, खिज्र खान, Donald Trump, USA, American Muslims, Republican Party, Hillary Clinton, US Army Captain Humayun Khan, Khizr Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com