विज्ञापन
This Article is From May 25, 2017

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस से कहा- भारत-अमेरिका के संबंध आज बहुत मजबूत हैं

कांग्रेस के समक्ष मंगलवार अमेरिकी विदेश विभाग ने बजट प्रस्तावों में कहा, ‘समृद्धि के मोर्चे पर बात करें तो भारत की वृहद अर्थव्यवस्था और मध्य एशिया का समृद्ध उर्जा संसाधन इस बात का द्योतक है कि यह क्षेत्र आने वाले दशकों में वैश्विक समृद्धि का प्रमुख वाहक हो सकता है.’

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस से कहा- भारत-अमेरिका के संबंध आज बहुत मजबूत हैं
भारत-अमेरिका संबंध मजबूत
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस से कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध कभी इतने मजबूत नहीं रहे जितने आज के समय में हैं. कांग्रेस के समक्ष मंगलवार अमेरिकी विदेश विभाग ने बजट प्रस्तावों में कहा, ‘समृद्धि के मोर्चे पर बात करें तो भारत की वृहद अर्थव्यवस्था और मध्य एशिया का समृद्ध उर्जा संसाधन इस बात का द्योतक है कि यह क्षेत्र आने वाले दशकों में वैश्विक समृद्धि का प्रमुख वाहक हो सकता है.’ उसने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध कभी इतने मजबूत नहीं रहे. बजट प्रस्तावों में भारत के लिए कई वित्तीय सहयोग की बात की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com