विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

इटली में मिलान के पास ट्रेन पटरी से उतरी, दो की मौत, कई घायल

इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित मिलान के नजदीक एक ट्रेन के पटरी से उतरने पर दो लोगों की मौत हो गई.

इटली में मिलान के पास ट्रेन पटरी से उतरी, दो की मौत, कई घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
मिलान: इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित मिलान के नजदीक एक ट्रेन के पटरी से उतरने पर दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मिलान में क्षेत्रीय आपात सेवा की एक अधिकारी ने ‘स्काई टीजी24’ को बताया कि करीब 100 लोगों को मामूली चोटे आईं हैं.

यह भी पढ़ें - आजमगढ़ : पटरी से उतरा तमसा पैसेंजर ट्रेन का इंजन, टला बड़ा हादसा

उन्होंने बताया कि सेग्रेट के मिलान उपनगर में घटना आज सुबह करीब सात बजे हुई। घटना के कारणों का तत्काल अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के दो घंटे बाद भी राहत कर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं. मौके पर मौजूद ‘स्काई टीजी24’ के एक पत्रकार ने बताया कि पांच से छह लोग अब भी वहां फंसे हैं. ट्रेन के बीच की बोगियां ही पटरी से उतरी थीं.

VIDEO: यूपी में फिर बेपटरी हुई ट्रेन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: