काहिरा:
मिस्र की राजधानी काहिरा के नजदीक एक मालगाड़ी की कई वाहनों के साथ टक्कर हो जाने से सोमवार तड़के 29 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार पत्र अल अहराम में प्रकाशित खबरों के हवाले से बताया कि यह मालगाड़ी बेन सुएफ से गिजा की तरफ जा रही थी, इसी दौरान दाहशुर शहर के नजदीक इसकी मिनी ट्रक, ट्रक और कुछ अन्य वाहनों से टक्कर हो गई।
दाहशुर काहिरा से लगभग 40 किलोमीटर दूर है।
शवों और घायलों को नजदीकी हाराम हॉस्पीटल ले जाने के लिए एंबुलेंस फौरन घटनास्थल पर रवाना हुआ। अल अहराम के मुताबिक, चालक और सह चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं