विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2012

‘टॉप गन’ के निर्देशक टोनी ने पुल से कूदकर आत्महत्या की

‘टॉप गन’ के निर्देशक टोनी ने पुल से कूदकर आत्महत्या की
लॉस एंजेलिस: ‘टॉप गन’ और ‘एनेमी ऑफ द स्टेट’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले ब्रिटिश निर्देशक टोनी स्कॉट ने एक पुल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली।

लॉस एंजेलिस पुलिस ने कहा कि टोनी (68 वर्ष) की मौत के मामले में जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि टोनी की कार में उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने उन्हें पुल पर चढ़ते हुए और वहां से नीचे कूदते हुए भी देखा था।

टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर करीब 12.30 बजे उन्होंने पुल से छलांग लगाई थी। जिस पुल से उन्होंने छलांग लगाई थी, वह लैटिन अमेरिका प्रांत के सैन प्रेडो और टर्मिनल आईलैंड के बीच में स्थित है।

अमेरिकी तटरक्षक लेफ्टिनेंट जेनिफर ओसबर्न ने कहा कि स्कॉट की कार में एक सुसाइड नोट मिला है। यह कार पुल से पूर्व की ओर जाने वाली गली में खड़ी की गई थी। स्कॉट का शव करीब चार घंटे की खोज के बाद मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Top Gun Director, Tony Scott Suicide, Tony Scott, टोनी स्कॉट, टॉप गन के निर्देशक टोनी, टोनी स्कॉट ने की आत्महत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com