विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

भ्रष्टाचार के मामले में शीर्ष चीनी जनरल जांच के घेरे में

भ्रष्टाचार के मामले में शीर्ष चीनी जनरल जांच के घेरे में
बीजिंग: द्वितीय विश्व युद्ध के 70 साल पूरे होने के मौके पर पिछले साल कराई गई एक परेड के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक शीर्ष चीनी सैन्य अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं.

भ्रष्टाचार पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग की व्यापक कार्रवाई के तहत भ्रष्टाचार की जांच में यह नई कड़ी है. मेजर जनरल छू रूई परेड के आयोजक थे, जो पिछले साल सितंबर में हुई थी.

द्वितीय विश्व युद्ध में जापान के खिलाफ मिली जीत की 70वीं वषर्गांठ के मौके पर इसका आयोजन किया गया था. इसमें लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों और नए विमानों का प्रदर्शन किया गया था.

वह भ्रष्टाचार की आंतरिक जांच का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में पीएलए के वायुसेना से सेवानिवृत्त जनरल तियान शिउसी (66) को कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जांच के दायरे में लाया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द्वितीय विश्व युद्ध, परेड, चीनी सैन्य अधिकारी, भ्रष्टाचार, Chinese General, Corruption, China, Xi Jinping