
इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर अपनी बेटी कैथरीन के साथ
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर की बेटी कैथरीन को लुटेरों ने लंदन में बंदूक दिखाकर उनसे नकदी और गहने लूटने की कोशिश की। हालांकि वह उनके चंगुल से बच गईं।
29-वर्षीय कैथरीन और उनका ब्वायफ्रेंड अपने कुत्ते के साथ सोमवार रात घूम रहे थे, तभी दो आदमियों ने उन्हें रोक लिया। इनमें से एक के हाथ में बंदूक थी। उन्होंने दोनों से नकदी और गहने मांगे, लेकिन अचानक वे बिना कुछ लूटे घटनास्थल से भाग गए।
एक प्रवक्ता ने कहा, हमें मेरिलबोन इलाके में रात साढ़े आठ बजे लूट की दो घटनाओं के बारे में सूचित किया गया था। किसी पीड़ित को कोई चोट नहीं पहुंची है। लूट के दोनों मामलों में हथियार दिखाकर डराया गया, लेकिन कोई गोली नहीं चलाई गई। अधिकारी मामलों की जांच कर रहे है। इस समय कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। हमारा मानना है कि दोनों घटनाओं में कुछ भी चुराया नहीं गया। हम दूसरे मामले की जानकारियों की अभी जांच कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं