वाशिंगटन:
वर्ष 1912 में टाइटेनिक जहाज के डूबने का कारण बनी हिमशिला (आईसबर्ग) की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर नीलामी के लिए तैयार है। हिमशिला से टकराने के बाद टाइटेनिक के डूबने के कई घंटों बाद अगले दिन सुबह 15 अप्रैल 1912 को प्रिंज अडलबर्ट जहाज के मुख्य प्रबंधक ने शांत समुद्र के बीच हिमशिला की यह तस्वीर ली थी। सीएनएन की खबर के मुताबिक प्रिंज अडलबर्ट के आने तक टाइटेनिक डूब चुका था और मुख्य प्रबंधक इस दुर्घटना से अंजान था।
तस्वीर के साथ मुख्य प्रबंधक का लिखा एक नोट इसे खास बनाता है जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें हिमशिला पर लाल पेंट साफ दिखाई दे रहा था, जो कि किसी जहाज के टकराने के कारण बना प्रतीत हो रहा था।
तस्वीर कई दशकों तक टाइटेनिक के स्वामित्व वाली कानूनी कंपनी 'व्हाइट स्टार लाइन' की दीवारों पर टंगी रही जो 2002 में बंद हो गई। अब कंपनी के चार प्रतिभागियों ने नोट के साथ तस्वीर को नीलाम करने का फैसला किया है। नोट और तस्वीर के लिए हेनरी एलड्रिज और सन नीलामीकर्ता ब्रिटेन ने दस से 15 हजार पाउंड में इसके बिकने का अनुमान लगाया है। नीलामी 24 अक्टूबर को तय की गई है।
आपको बता दें कि टाइटेनिक अपनी पहली यात्रा में अटलांटिक को पार करते हुए हिमशिला से टकरा गया था। 2,200 यात्रियों और चालकदल को ले जा रहे इस जहाज दुर्घटना में 1,517 लोगों की की मौत हो गई थी।
तस्वीर के साथ मुख्य प्रबंधक का लिखा एक नोट इसे खास बनाता है जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें हिमशिला पर लाल पेंट साफ दिखाई दे रहा था, जो कि किसी जहाज के टकराने के कारण बना प्रतीत हो रहा था।
तस्वीर कई दशकों तक टाइटेनिक के स्वामित्व वाली कानूनी कंपनी 'व्हाइट स्टार लाइन' की दीवारों पर टंगी रही जो 2002 में बंद हो गई। अब कंपनी के चार प्रतिभागियों ने नोट के साथ तस्वीर को नीलाम करने का फैसला किया है। नोट और तस्वीर के लिए हेनरी एलड्रिज और सन नीलामीकर्ता ब्रिटेन ने दस से 15 हजार पाउंड में इसके बिकने का अनुमान लगाया है। नीलामी 24 अक्टूबर को तय की गई है।
आपको बता दें कि टाइटेनिक अपनी पहली यात्रा में अटलांटिक को पार करते हुए हिमशिला से टकरा गया था। 2,200 यात्रियों और चालकदल को ले जा रहे इस जहाज दुर्घटना में 1,517 लोगों की की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं