वाशिंगटन:
अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के महत्वकांक्षी स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा योजना 'ओबामाकेयर' में शामिल होने की अंतिम अवधि मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी है।
1 जनवरी 2014 से शुरू हो रही इस योजना में शामिल होने की अंतिम अवधि सोमवार थी, लेकिन संघीय ऑनलाइन बाजार में गड़बड़ी उत्पन्न हो जाने से बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी तय समय-सीमा बढ़ा दी गई।
जूली बैटाइल ने कहा कि अप्रत्याशित मांगों को देखते हुए यह फैसला किया कि जो मंगलवार को इस योजना में शामिल होंगे, वह एक जनवरी से इसका लाभ ले सकेंगे।
यह दूसरी बार है, जब ओबामा प्रशासन ने इसकी अंतिम अवधि बढ़ाई है। वास्तव में इसकी अंतिम अवधि 15 दिसंबर थी, जिसे आगे बढ़ा कर 23 दिसंबर कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओबामाकेयर, ओबामाकेयर की समयसीमा, अमेरिका में ओबामाकेयर, Last Date For Obamacare, Obamacare In America