विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2017

जब व्हाइट हाउस में ही ट्रक ड्राइवर बन गए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर हुआ दीवाना...

जब व्हाइट हाउस में ही ट्रक ड्राइवर बन गए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर हुआ दीवाना...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात के दौरान ट्रक के ड्राइविंग केबिन में बैठकर तस्वीरें खिंचवाईं (एएफपी फोटो)
नई दिल्ली: क्या आप सोच सकते हैं, दुनिया के सबसे शक्तिशाली समझे जाने वाले राजनेता, यानी अमेरिका के राष्ट्रपति को आप ट्र चलाते हुए देख पाएंगे...? हम जानते हैं, आपका जवाब इंकार में होगा, लेकिन ऐसा सचमुच हुआ, और अब इंटरनेट की दुनिया उस फोटो को लेकर दीवानी हुई जा रही है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप न सिर्फ ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं, बल्कि तरह-तरह की भाव-भंगिमाएं भी बना रहे हैं...

...और इस किस्से का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह है कि ऐसा राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में ही किया... दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को अपने हेल्थकेयर सुधार बिल पर समर्थन जुटाने की कवायद के दौरान दोपहर को ट्रक ड्राइवरों और ट्रक कारोबार के प्रतिनिधियों से भी मिले... उस बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ मिनट व्हाइट हाउस के बाहर पार्क किए गए एक बड़े-से ट्रैक्टर-ट्रेलर के ड्राइविंग केबिन में बिताए...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिल्कुल ट्रक ड्राइवरों की ही तरह जोशीले अंदाज़ में ज़ोर-ज़ोर से हॉर्न भी बजाया, ट्रक को चलाने का अभिनय भी किया, और तरह-तरह के चेहरे भी बनाए... बस फिर क्या था - इन पलों की कुछ तस्वीरें समाचार एजेंसियों ने जारी कर दीं, जिन पर इंटरनेट की दुनिया में बसे रहने वाले लोगों की नज़र पड़ गई, और माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #TrumpTruck वायरल होता जा रहा है...

व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में ट्रकर समुदाय के अपने मुलाकातियों से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अमेरिका को कोई भी उतना नहीं जानता, जितना ट्रक चलाने वाले जानते हैं... आप लोग अमेरिका के चप्पे-चप्पे को रोज़ देखते हैं... आपने हर पहाड़ी, हर घाटी, और सड़क का हर वह गढ़ा देखा है, जिसे भरा जाना है..."

अब आप देखिए, ट्विटर पर ये तस्वीरें किस तरह और किन टिप्पणियों के साथ वायरल हो रही हैं...
 
आप देख सकते हैं कि कुछ लोगों ने तो अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर हमेशा की ही तरह चुटकुले बनाने में इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ी... खैर, अब आप हमें बताइए, आपको ये तस्वीरें कैसी लगीं, और क्या आप अपने देश के किसी नेता का यही रूप देखना पसंद करेंगे...

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, Donald Trump, ट्रक में डोनाल्ड ट्रंप, Trump Truck, ओबामाकेयर, Obamacare, ट्रक में ट्रंप, Trump In A Truck, अमेरिकी राष्ट्रपति, US President
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com