साथ ही उसने कहा कि वह कोई बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि वह हिमालयी क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दे को अपना आंतरिक मामला मानता है।
बीजिंग:
चीन ने बृहस्पतिवार को इस बात पर जोर दिया कि तिब्बती प्रश्न जैसी कोई चीज है ही नहीं जैसा कि दलाई लामा कहते रहे हैं। साथ ही उसने कहा कि वह कोई बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि वह हिमालयी क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दे को अपना आंतरिक मामला मानता है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्त जियांग यू ने मीडिया ब्रीफिंग में तिब्बत में चीनी शासन के विरोध में एक नन सहित कई बौद्ध भिक्षुओं द्वारा किए गए आत्मदाह की घटनाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। प्रवक्ता ने अबा काउंटी की कीर्ति मठ का उल्लेख करते हुए कहा यह मामला (नन का आत्मदाह) तिब्बत के बजाय सिचुआन प्रांत में हुआ। इसी मठ में अशांति फैल रही है। उल्लेखनीय है कि तिब्बत में चीनी शासन का विरोध में एक नन सहित नौ बौद्ध भिक्षु आत्मदाह कर चुके हैं।