विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

चीन के तिआनजिन में 4 नए विस्फोट, मृतकों की संख्या 116 हुई

चीन के तिआनजिन में 4 नए विस्फोट, मृतकों की संख्या 116 हुई
तिआनजिन में 12 अगस्त को हुए विस्फोट में 3 हजार गाड़ियां जलकर खाक हो गई
तिआनजिन, चीन: चीन के तिआनजिन शहर के एक गोदाम में 12 अगस्त को हुए विस्फोटों के बाद शुक्रवार को उसी जगह पर चार नए विस्फोट हुए हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 116 हो गई, जबकि अन्य 60 लापता हैं। पहला विस्फोट लॉजिस्टिक्स पार्क में हुआ, यह वही जगह है जहां 12 अगस्त को हुए विस्फोट में कम से कम 3,000 गाड़ियां जलकर खाक हो गई थी, जबकि दो अन्य विस्फोट पार्क के बीच में हुए थे।

खोज एवं सफाई अभियान के शीर्ष सैन्य कमांडर लियाउ केदुओ के मुताबिक, हजारों टन खतरनाक रसायनों को इकट्ठा करने और विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए जगह की सफाई करने के लिए 4,460 से अधिक सैनिकों और पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है। इस गोदाम में लगभग 40 विषाक्त रसायन रखे हुए थे, जिसमें लगभग 1,300 टन ऑक्साइड (मुख्य रूप से पोटाशियम नाइट्रेट और अमोनियम नाइट्रेट), 500 टन ज्वलन्तशील सामग्री, 700 टन अति उच्च विषाक्त (मुख्य रूप से सोडियम सायनाइड) रसायन शामिल हैं।

इस बीच, तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है, जबकि 60 अन्य लापता हैं। लगभग 700 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, डीएनए मिलान के जरिए सभी मृतकों की पहचान की गई। मृतकों में 65 दमकलकर्मी और सात पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। लापता लोगों में 39 दमकलकर्मी, जबकि चार पुलिस अधिकारी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, तिआनजिन विस्फोट, लियाउ केदुओ, China, Tianjin Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com