विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

वेनेजुएला में नोटबंदी के बाद हुई हिंसा में तीन की मौत

वेनेजुएला में नोटबंदी के बाद हुई हिंसा में तीन की मौत
कराकस: वेनेजुएला में सप्ताह के अंत में हुई लूट और हिंसक घटनाओं में कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि नोटबंदी के कारण अनेक झड़पें हुई हैं.

अटार्नी जनरल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दक्षिणी राज्य बोलिवर में हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति, एक महिला और एक किशोर लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर अर्थव्यवस्था को ढहाने का आरोप लगाने वाली विपक्षी डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंडटेबल (एमयूडी) ने देश में नोटबंदी के कारण मरने वालों पर अलग बयान दिया है. उसका कहना है कि इसके कारण अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेनेजुएला, वेनेजुएल में विमुद्रीकरण, कराकस में हिंसा, Venezuela, Cash Ban In Venezuela, Caracas Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com