विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2013

कराची विस्फोट में तीन की मौत, 50 लोग घायल

कराची: कराची के एक व्यस्त चौराहे पर शक्तिशाली बम विस्फोट में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए जबकि तीन लोगों की मौत हो गई।

जिन्ना मैदान के पास स्थित आएशा मंजिल चौराहे पर यह विस्फोट हुआ। मुताहिदा कौमी मूवमेंट ने दोपहर में जिन्ना मैदान में एक रैली का आयोजन किया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब सवा सात बजे यह विस्फोट हुआ। रैली से लौट रहे लोग इसकी चपेट में आए।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि बम एक मोटरसाइकिल में रखा गया था। मोटरसाइकिल के पास खड़ी तीन बसें और अन्य कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची में विस्फोट, Blast In Karachi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com