
डोकलाम में भारत चीन के सैनिक आमने सामने हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन भारत को लगातार धमकाता चला आ रहा है
करीब डेढ़ महीने से भारतीय सेना और चीनी सेना आमने-सामने डटी हुई हैं.
चीन को भारत के साथ सीमा गतिरोध पर कुछ भी हासिल नहीं
अमेरिकी विदेश नीति परिषद में फेलो और एशियाई सुरक्षा कार्यक्रमों के निदेशक जेफ स्मिथ ने कहा कि इस गतिरोध से युवा भारतीयों में अविश्वास पैदा होगा जिन्हें चीन के साथ टकराव का ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘बल्कि यह भारत को अमेरिका और जापान के और नजदीक धकेल देगा और भारत में चीन विरोधी लहर पैदा करेगा.
VIDEO : डोकलाम पर संसद में दिया विदेश मंत्री का बयान
विशेषज्ञ ने भारत चीन सीमा गतिरोध पर वाशिंगटन में श्रोताओं से कहा कि चीन के लिए दांव पर क्या लगा है? यह एक ऐसी सड़क पर है जो कहीं जाती ही नहीं है.