हंगझाओ:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कमांडर इन चीफ के तौर पर आखिरी बार एशिया के दौरे पर शनिवार को चीन पहुंचे. लेकिन जब ओबामा चीन पहुंचे तो उनके स्वागत की औपचारिकता में ऐसी घटना घटी जो शायद ही कभी अमेरिकी किसी राष्ट्रपति के आगमन पर किसी देश में हुई हो.
चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां तक कि जब मेजबान शहर हंगझाओ के एयरपोर्ट पर एयरफोर्स वन उतरा तो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस और व्हाइट हाउस के प्रेस कोर्प को भी इसमें कोई छूट नहीं दी गई.
हमेशा की तरह ओबामा जहां भी जाते हैं, उनके साथ चलने वाले पत्रकारों को बोइंग 747 के पंखों के नीचे लाया गया, ताकि वे राष्ट्रपति को विमान की सीढ़ियों से नीचे आते हुए देख सकें और तस्वीरें ले सकें. लेकिन चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने एक नीले रंग की रस्सी से उन्हें पीछे कर दिया.
लेकिन यहां तैनात चीनी सुरक्षा अधिकारियों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति और उनका स्टाफ इतना दूर भी नहीं था कि एक अधिकारी को व्हाइट हाउस के स्टाफ पर चिल्लाना पड़ा और अमेरिकी प्रेस को वहां से चले जाने को कहा.
हैंडबैग थामे व्हाइट हाउस की एक महिला अधिकारी ने यहां तैनात सुरक्षा अधिकारी से कहा कि यह अमेरिकी विमान है और अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. बस फिर क्या था सुरक्षा अधिकारी बिफर पड़ा. वह अंग्रेजी में चिल्लाया, 'यह हमारा देश है', 'यह हमारा एयरपोर्ट है.'
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कर्मचारी बेन रोड्स ने राष्ट्रपति के करीब जाने की कोशिश की. उन्होंने जब सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लगाई गई नीले रंग की रस्सी को उठाकर इसके नीचे से जाने की कोशिश की तो अधिकारी इस बात से नाराज हो गया और सुसन राइस का रास्ता रोक दिया.
अभी दोनों के बीच विवाद चल रहा था तो उनका सीक्रेट सर्विस एजेंट इस बीच आ गया. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस ने कहा कि वे इस तरह का व्यवहार करेंगे इसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां तक कि जब मेजबान शहर हंगझाओ के एयरपोर्ट पर एयरफोर्स वन उतरा तो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस और व्हाइट हाउस के प्रेस कोर्प को भी इसमें कोई छूट नहीं दी गई.
हमेशा की तरह ओबामा जहां भी जाते हैं, उनके साथ चलने वाले पत्रकारों को बोइंग 747 के पंखों के नीचे लाया गया, ताकि वे राष्ट्रपति को विमान की सीढ़ियों से नीचे आते हुए देख सकें और तस्वीरें ले सकें. लेकिन चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने एक नीले रंग की रस्सी से उन्हें पीछे कर दिया.
लेकिन यहां तैनात चीनी सुरक्षा अधिकारियों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति और उनका स्टाफ इतना दूर भी नहीं था कि एक अधिकारी को व्हाइट हाउस के स्टाफ पर चिल्लाना पड़ा और अमेरिकी प्रेस को वहां से चले जाने को कहा.
हैंडबैग थामे व्हाइट हाउस की एक महिला अधिकारी ने यहां तैनात सुरक्षा अधिकारी से कहा कि यह अमेरिकी विमान है और अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. बस फिर क्या था सुरक्षा अधिकारी बिफर पड़ा. वह अंग्रेजी में चिल्लाया, 'यह हमारा देश है', 'यह हमारा एयरपोर्ट है.'
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कर्मचारी बेन रोड्स ने राष्ट्रपति के करीब जाने की कोशिश की. उन्होंने जब सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लगाई गई नीले रंग की रस्सी को उठाकर इसके नीचे से जाने की कोशिश की तो अधिकारी इस बात से नाराज हो गया और सुसन राइस का रास्ता रोक दिया.
अभी दोनों के बीच विवाद चल रहा था तो उनका सीक्रेट सर्विस एजेंट इस बीच आ गया. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस ने कहा कि वे इस तरह का व्यवहार करेंगे इसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, राष्ट्रपति बराक ओबामा, एशिया, चीन, जी20 शिखर सम्मेलन, यह हमारा देश है, हमारा एयरपोर्ट है, चीनी सुरक्षा अधिकारी, This Is Our Country!, Chinese Official, Barack Obama, G20 Summit, China, USA