विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

इजरायल ने हमास चीफ मोहम्मद सिनवार को कुछ यूं किया था ढेर, सामने आया वीडियो 

IDF ने पुष्टि की है कि हमले से अस्पताल की कार्यक्षमता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसमें केवल मोहम्मद सिनवार और मोहम्मद सबानेह सहित आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था.

इजरायल ने हमास चीफ मोहम्मद सिनवार को कुछ यूं किया था ढेर, सामने आया वीडियो 
आईडीएफ ने जारी किया है वीडियो

इजरायल ने कुछ दिन पहले ही हमसा प्रमुख मुहम्मद सिनवार और मोहम्मद सबानेह को ढेर कर दिया था. अब इजरायल ने इस ऑपरेशन को लेकर वीडियो जारी किया है.इस वीडियो में भूमिगत ठिकाने को दिखाया गया है और बताया गया है कि आतंकवादियों को खत्म करने के लिए कैसे सटीक हमला किया गया.

एक 3D इलस्ट्रेशन में एक अस्पताल दिखाया गया है, जो गाजा के लोगों का इलाज कर रहा है. लेकिन जो दिखता है, उससे कहीं ज़्यादा है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने दावा किया कि अस्पताल के नीचे एक भूमिगत ढांचा है. सुरंग से होते हुए आप कमांड-एंड-कंट्रोल कंपाउंड में पहुंचते हैं, जो IDF के अनुसार हमास कॉम्बैट कंट्रोल सेंटर के रूप में काम करता था. 

IDF ने इस ऑपरेशन को लेकर कहा कि ये बेहद जटिल थी.इसे लक्ष्य बनाना उन्नत प्रौद्योगिकियों के उपयोग, खुफिया निदेशालय और आईएसए के साथ घनिष्ठ सहयोग और दक्षिणी कमान और IAF द्वारा सटीक और केंद्रित योजना के माध्यम से संभव हो सका. हमले से पहले और उसके दौरान, नागरिकों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए कदम उठाए गए, जिनमें सटीक हथियारों का इस्तेमाल, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी शामिल थी. 

IDF ने पुष्टि की है कि हमले से अस्पताल की कार्यक्षमता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसमें केवल मोहम्मद सिनवार और मोहम्मद सबानेह सहित आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते बुधवार को घोषणा की कि गाजा के प्रमुख मुहम्मद सिनवार को इजराइल की सेना ने मार गिराया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 28 मई को इजराइल की संसद नेसेट में मंच से हिब्रू में बोलते हुए कहा कि हमने मुहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हमने (इजराइल ने) इस्माइल हनीया, मोहम्मद देइफ, याह्या सिनवार और अब मुहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com