विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2015

गंदगी फैलाने वाले चले गए, अब हमें सफाई करनी है : कनाडा में भारतीयों से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में टोरंटो के रिकोह कोलेजियम स्डेयिम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भारत में उनके सत्ता संभालने के बाद करीब 10 माह में विश्वास का एक नया माहौल बना है। उन्होंने विकास को हर समस्या का समाधान बताते हुए दूसरों द्वारा छोड़ी गई गंदगी को साफ करने का संकल्प जताया।

टोरंटो के रिकोह कोलेजियम स्टेडियम में आज एक बार फिर वैसा ही नजारा देखने को मिला, जैसा न्यूयॉर्क के मेडिसन स्कॉवयर में कुछ महीने पहले देखने को मिला था। स्टेडियम के अंदर 8 हजार भारतीय उन्हें सुनने के लिए मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी मौजूद थे। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत की छवि अब 'स्कैम इंडिया' की नहीं 'स्किल इंडिया' की बन रही है।

इशारों-इशारों में पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जिन्होंने गंदगी फैलाई, वे अब चले गए हैं। अब हमें सफाई करनी है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, हमारे देश में विश्वास का नया माहौल है... हम कहते हैं 'जन गण मन अधिनायक' मतलब 'जन मन' बदला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के सामने मौजूद सभी समस्याओं का समाधान विकास है।

पीएम ने कहा कि देश के पास वे सभी क्षमताएं हैं, जिनकी उसे जरूरत है, अब सिर्फ अवसरों की आवश्यकता है। इस दौरान पीएम ने चतुरंगी क्रांति का भी जिक्र किया। उन्होंने कनाडा में रहने वाले लोगों के लिए कई नई नीतियों का भी ज़िक्र किया और ई-वीज़ा शुरू करने की बात कही। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान वहां मौजूद लोग उत्साहित होकर बार-बार 'मोदी, मोदी' के नारे लगा रहे थे।

पीएम ने बॉलीवुड का एक गीत याद करते हुए कहा कि 10 माह पहले भारत में सरकार बदली थी और अब लोगों की प्रकृति बदल गई है। भारत की सबसे बड़ी निधि उसके युवा हैं और उनका लक्ष्य उन्हें 'रोजगार सृजित करने वालों' के रूप में देखना है।

पीएम मोदी ने कहा, 80 करोड़ की युवा आबादी, 80 करोड़ सपने, 160 करोड़ मजबूत हाथ... ऐसा क्या है, जो हम हासिल नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि वह युवाओं को रोजगार की तलाश करने वाले नहीं, बल्कि रोजगार सृजित करने वाले लोगों के रूप में देखना चाहते हैं।

कनाडा और उसके प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने जो उत्साह और प्यार दिखाया, उसके लिए मोदी ने उनका धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध 'बहुत लंबे एवं उपयोगी' होंगे।

मोदी ने कहा, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तभी से कनाडा के साथ काम करने का मेरा अनुभव हमेशा अच्छा रहा है। कनाडा ने 2003 में गुजरात के साथ काम किया था। पिछले 42 साल में कनाडा की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश-

  • कनाडा में मिले सम्मान के लिए धन्यवाद
  •  यह सम्मान सवा सौ करोड़ भारतीयों का
  •  पीएम ने लोगों को दी बैसाखी की मुबारकबाद
  •     भारतीय मूल के लोगों से भारत की पहचान
  •    जो 42 साल में नहीं हुआ वह मैंने कर दिखाया
  •     दोनों देशों के बीच एक नए युग की शुरुआत
  •     संकट के समय पासपोर्ट का रंग नहीं देखते
  •     कनाडा के लोगों को 10 साल के लिए वीजा
  •     पूरी ज़िंदगी के लिए मिलेगा OCI कार्ड
  •     OCI कार्ड वालों को थाने में हाजिरी नहीं
  •     PIO कार्ड धारकों को मिलेंगी पूरी सुविधाएं
  •     छोटे-छोटे कामों से देश की सूरत बदलेगी
  •     स्वच्छ पर्यावरण के साथ साफ आसमान
  •     साफ-सफाई के लिए आम लोग आगे आए हैं
  •     विदेशों में संकट में फंसे लोगों को देश लेकर आए हैं
  •     नीली क्रांति पर हमारा भी जोर
  •     चार रंगों वाली क्रांति का सपना
  •     युवा शक्ति ही देश की मूल संपत्ति
  •     10 महीने में 17 हजार भारतीय वापस लाए
  •     अपनों के लिए कुछ भी करने को तैयार
  •     नीति आयोग में प्रवासियों को तवज्जो
  •     मिट्टी का हैल्थ कार्ड जारी किया गया है
  •      फ्रांस से करार-अब भारत में बनेंगे परमाणु रिएक्टर: PM
  •     रिएक्टर के लिए यूरेनियम कनाडा से मिलेगा
  •     दूसरी हरित क्रांति लाएंगे
  •     देश में पहली बार गीगाबाई की चर्चा
  •     देश से भ्रष्टाचार गया, ईमानदारी आई है
  •     2030 के बाद वर्क फोर्स केवल भारत में
  •     हमने बिजली बचाने की मुहीम चलाई है
  •     कनाडा से व्यापारिक रिश्ते पुराने
  •     कनाडा और गुजरात के बीच पुराने व्यापारिक रिश्ते
  •     2003 से कनाडा वाइब्रेंट गुजरात का सहयोगी
  •     जन-मन के बदलने का ये सबसे बेहतर उदाहरण
  •     देश का जन-मन बदला है
  •     जिनको गंदगी करनी थी वो कर के चले गए
  •     गंदगी करने वाले चले गए, हम सफाई करेंगे
  •     साफ-सफाई के लिए आम लोग सामने आए
  •     अमीरों की सब्सिडी छोड़ने का फायदा गरीबों को
  •     हमारा सपना 'स्किल इंडिया' बनाने का
  •     मेरी सरकार ने LED बल्ब की कीमतें घटाई: पीएम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, कनाडा में पीएम नरेंद्र मोदी, रिकोह कोलेंजियम, टोरंटो में पीएम नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Canada, Toronto, PM In Canada, PM Modi In Canada, Modi In Canada
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com