विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

भीषण अटलांटिक तूफान 'इरमा' ने कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन में मचाई भारी तबाही

तूफान से कैरिबियाई द्वीप के फ्रांसीसी हिस्से का 95 प्रतिशत भाग तबाह, कम से कम छह लोगों की मौत

भीषण अटलांटिक तूफान 'इरमा' ने कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन में मचाई भारी तबाही
इरमा तूफान ने कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन में भारी तबाही मचाई है.
पॉइंत-ए-पेत्र: ‘इरमा’ तूफान के इस क्षेत्र में पहुंचने से कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन के फ्रांसीसी हिस्से का ‘‘95 प्रतिशत’’ भाग तबाह हो गया है.

पूर्व फ्रांसीसी सांसद डैनियल गिब्स ने कल रेडियो कैरिबियन इंटरनेशनल पर कहा, ‘‘यह एक भारी आपदा है. द्वीप का 95 प्रतिशत हिस्सा तबाह हो गया है. मैं स्तब्ध हूं. यह भयावह है.’’ उन्होंने कहा कि द्वीप को आपात सहायता की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें : अमेरिका : तूफान 'हार्वे' से मरने वालों की संख्या 37 हुई

गिब्स ने कहा, ‘‘मुझे वहां से बीमार लोगों को निकालना है. मुझे वहां से लोगों को निकालना है क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं उन्हें कहां पनाह दे सकता हूं.’’ ग्वाडेलोप प्रीफेक्ट के एरिक मायर ने बताया कि सेंट मार्टिन के फ्रांसीसी हिस्से में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : तूफान हार्वे से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर

‘इरमा’ तूफान अब तक का सबसे भीषण अटलांटिक तूफान है, जिसने कल कैरिबियाई द्वीप पहुंचकर भारी तबाही मचाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: