रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर व्लादिमीर पुतिन ने अहम बयान दिया है
मॉस्को:
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि उनका देश, यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने का लक्ष्य बना रहा है और यह लड़ाई जल्द से जल्द खत्म होनी चाहिए. गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए पुतिन ने कहा, "हमारा लक्ष्य इस संघर्ष को खत्म करना है. हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि यह सब समाप्त हो जाए और ऐसा जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है."
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं