विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई में भारतीय कामगारों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई में भारतीय कामगारों से मुलाकात की
अबु धाबी में रविवार को भारतीय कामकारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
अबु धाबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय कामगारों से मुखातिब हुए। उन्होंने उनकी समस्याएं जानीं और उन तरीकों पर चर्चा की जिनसे भारत सरकार उनकी मदद कर सकती है।

पिछले 34 सालों में यूएई की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी आई-कैड रेजिडेंशियल लेबर कैंप में भारतीय कामगारों से रूबरू हुए। इस कैंप इलाके में भारतीय उप-महाद्वीप से आए हजारों कामगार रहते हैं। कैंप का यह इलाका एक वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैला है। निचले स्तर के कामगारों से मुखातिब होने के अलावा मोदी ने उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘भारतीय समुदाय के दिलों तक पहुंच कायम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय कामगारों से मुखातिब होने के लिए आईसीएडी सिटी के दौरे पर।’ यूएई में भारतीय समुदाय के करीब 26 लाख लोग रहते हैं जो इस देश की करीब 30 फीसदी आबादी के बराबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूएई दौरा, भारतीय कामगार, मुलाकात, भारतीय समुदाय, अबु धाबी, Abu Dhabi, PM Modi, UAE Tour, Indian Labour, Indian Society, Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com