विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

मध्य सीरिया से आईएस ने 230 लोगों का अपहरण किया

मध्य सीरिया से आईएस ने 230 लोगों का अपहरण किया
फाइल फोटो
बेरूत: इस्लामिक स्टेट समूह ने मध्य सीरिया के एक कस्बे पर कब्जा करने के कुछ ही घंटों बाद कम से कम 60 ईसाइयों सहित 230 लोगों का अपहरण कर लिया है।

निगरानी समूह ‘द सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने आज कहा कि जिहादियों ने बुधवार को अल-कारयातन कस्बे पर कब्जा किया और अपहृत नागरिकों को कल वहीं ले गए।

संगठन के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘दाऐश ने अल-कारयातन कस्बे पर कब्जे के दौरान कम से कम 60 ईसाइयों सहित 230 लोगों का अपहरण कर लिया है।’ आईएसआईएस का अरबी नाम दाऐश है। उत्तरी सीरिया के एलेप्पो से बड़ी संख्या में ईसाई भागकर अल-कारयातन कस्बे में शरण लिए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अपहरण किया गया है वे ‘शासन के साथ सहयोग’ करने को लेकर आईएस की वांछित सूची में शामिल थे। जिहादियों ने जब कस्बे की तलाशी ली तो इन सभी के नाम एक सूची में थे। उन्होंने बताया कि भागने या छुपने का प्रयास करने वाले परिवारों को तलाश कर जिहादियों ने पकड़ लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निगरानी समूह, अपहरण, सीरिया, ईसाई, इस्लामिक स्टेट (आईएस), Syria, Islamic State (IS), Cristian