- थाईलैंड और कंबोडिया की सेना के बीच सीमा पर फिर से संघर्ष शुरू हो गया है जिसमें एक थाई सैनिक की मौत हुई है
- थाईलैंड ने कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और कंबोडिया ने इसका विरोध किया है
- दोनों देशों ने एक-दूसरे पर ट्रंप की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एक बार फिर सीमा पर संघर्ष शुरू हो गया है. थाईलैंड की सेना ने सोमवार, 8 दिसंबर को कहा कि कंबोडिया की तरफ से हुए हमले में कम से कम एक थाई सैनिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए हैं. अब इसके जवाब में थाईलैंड ने कंबोडिया पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. दरअसल दोनों देशों ने एक दूसरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
थाईलैंड सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, "थाईलैंड ने अब कई क्षेत्रों में (कंबोडियाई) सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए लड़ाकू विमानों का उपयोग करना शुरू कर दिया है." वहीं कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि थाई सेना ने कई दिनों तक उत्तेजक कार्रवाई की है, उसने दो स्थानों पर कंबोडियाई सेना पर हमले किए थे. कंबोडियाई सेना ने कहा कि उसने थाईलैंड के हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की है.
जुलाई में छिड़ी थी जंग, ट्रंप ने कराई थी सुलह
जुलाई में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पांच दिनों के संघर्ष में बदल गया था. इन झड़पों के दौरान कम से कम 48 लोग मारे गए और अनुमानित 300,000 लोग अस्थायी रूप से विस्थापित हुए. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर रॉकेट और भारी तोपखाने से गोलीबारी की. इसके बाद मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम और डोलान्ड ट्रंप की मध्यस्थता दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता हुआ. हालांकि पिछले महीने एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सैनिक के मारे जाने के बाद, थाईलैंड ने कहा कि वह कंबोडिया के साथ युद्धविराम समझौते पर रोक लगा रहा है.
ट्रंप ने 26-27 अक्टूबर को मलेशिया का दौरा किया था और तभी इस युद्धविराम समझौते पर साइन किया गया था. यानी इस समझौते के 44 दिन बाद ही सीमा पर हिंसा हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं