विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

बम धमाके की धमकी के बाद बैंकाक के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई

बम धमाके की धमकी के बाद बैंकाक के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई
प्रतीकात्मक तस्वीर
बैंकाक: एक खुफिया रिपोर्ट में थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में इस महीने के अंत तक बम विस्फोट किए जाने की आशंका जताए जाने के बाद राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

पुलिस उप-प्रमुख स्रीवारा राणसिब्रह्मनकुल ने पुलिस अधिकारियों के साथ दो घंटे तक एक बैठक करने के बाद बताया कि ऐसी सूचना है कि एक समूह बैंकाक और उसके उपनगरों में 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच बम धमाके कर सकता है. इस हमले में एयरपोर्ट, पार्किंग स्थलों और डिपार्टमेंट स्टोर्स आदि को निशाना बनाया जा सकता है.

बैठक से पूर्व स्रीवारा ने थाईलैंड में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत पॉल रॉबिलियर्ड और आतंकवाद की रोकथाम के लिए कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत पॉल फोली पीएसएम से मुलाकात की थी. स्रीवारा ने बताया कि राजदूतों के साथ मुलाकात में थाईलैंड की आतंकवाद की रोकथाम की योजनाओं के बारे में बातचीत हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाईलैंड, बैंकाक, बम विस्फोट, बम धमाके, खुफिया रिपोर्ट, Thailand, Bangkok, Bomb Blast