लंदन:
भारतीय मूल की महिला एनी देवानी की हत्या के मामले में नया तथ्य यह सामने आया है कि वह श्रीएन देवानी से शादी नहीं करना चाहती थीं। साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हनीमून के दौरान एनी की हत्या हुई थी।
आगामी मंगलवार को प्रसारित होने वाले बीबीसी के एक कार्यक्रम में उन कई एसएमएस का जिक्र किया गया है जिनके जरिए एनी ने अपनी रिश्ते की बहन स्नेहा से श्रीएन के साथ अपने मुश्किलभरे रिश्ते के बारे में बताया था। ये एसएमएस शादी से कई महीने पहले भेजे गए थे।
एसएमएस में एनी ने कहा, ‘मैं उससे शादी नहीं करना चाहती... मैं उससे शादी करने पर जिंदगीभर के लिए नाखुश रहूंगी... उसे गले भी नहीं लगा सकती... हममें कोई समानता नहीं है।’
पुलिस ने 28 वर्षीय एनी की हत्या के खिलाफ उनके पति श्रीएन को आरोपी बनाया है। इन दिनों 33 वर्षीय श्रीएन ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के जिए जद्दोजहद कर रहा है।
आगामी मंगलवार को प्रसारित होने वाले बीबीसी के एक कार्यक्रम में उन कई एसएमएस का जिक्र किया गया है जिनके जरिए एनी ने अपनी रिश्ते की बहन स्नेहा से श्रीएन के साथ अपने मुश्किलभरे रिश्ते के बारे में बताया था। ये एसएमएस शादी से कई महीने पहले भेजे गए थे।
एसएमएस में एनी ने कहा, ‘मैं उससे शादी नहीं करना चाहती... मैं उससे शादी करने पर जिंदगीभर के लिए नाखुश रहूंगी... उसे गले भी नहीं लगा सकती... हममें कोई समानता नहीं है।’
पुलिस ने 28 वर्षीय एनी की हत्या के खिलाफ उनके पति श्रीएन को आरोपी बनाया है। इन दिनों 33 वर्षीय श्रीएन ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के जिए जद्दोजहद कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं