विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

टेक्‍सास के स्‍कूल में गोलीबारी, एक व्‍यक्ति की मौत, इमारत को खाली कराया गया : रिपोर्ट

टेक्‍सास के स्‍कूल में गोलीबारी, एक व्‍यक्ति की मौत, इमारत को खाली कराया गया : रिपोर्ट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
ऑस्टिन: अमेरिका के पश्चिमी टेक्‍सास के अल्‍पाइन शहर के स्‍कूल में गुरुवार को गोलीबारी में कम से कम एक व्‍यक्ति की मौत हो गई. टीवी स्‍टेशन फॉक्‍स 24 ने यह रिपोर्ट दी है.

रिपोर्टर ने ब्रियूस्‍टर काउंटी के समाचार के सूत्र के रूप में पुलिस अधिकारी के कार्यालय के कर्मचारी का हवाला दिया है. पुलिस कार्यालय ने रॉयटर्स को बताया कि अल्‍पाइन हाई स्‍कूल में गोलीबारी की एक वारदात हुई है, हालांकि कार्यालय ने किसी और तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया.

KWES टीवी ने बताया कि अल्‍पाइन हाई स्‍कूल में करीब 280 छात्र पढ़ते हैं. घटना के बाद स्‍कूल की इमारत को खाली करा दिया गया और स्‍कूल को बंद कर दिया गया. टीवी के अनुसार गोलीबारी करने वाला अभी तक पकड़ा नहीं गया. अन्‍य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक दूसरा संदिग्‍ध भी हो सकता है और उसका भी पता नहीं चल सका है. KWES टीवी के अनुसार छात्रों ने बताया कि उन्‍होंने दो या तीन गोलियां चलने की आवाज सुनी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेक्‍सास के स्‍कूल में गोलीबारी, स्‍कूल में गोलीबारी, टेक्‍सास, अमेरिकी स्‍कल में गोलीबारी, US School Shooting, 1 Person Killed, Texas School Shooting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com