मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के अल-कायदा प्रेरित आतंकवादी संगठन अनसर बेत अल-मकदीस ने मिस्र की जनता को सेना के समर्थन में किसी भी तरह की रैली न निकालने की चेतावनी दी। मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी 'एमईएनए' ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार आतंकवादियों ने कहा, यदि आप अपने घरों में रहेंगे और रैलियां नहीं करेंगे, तो आप शांति से और सुरक्षित रहेंगे। लेकिन यदि आप सड़कों पर निकलेंगे, तो हमें आपको रोकना होगा।
अनसर बेत अल-मकदीस ने काहिरा सुरक्षा मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को कराए गए विस्फोट की जिम्मेदारी ली। विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। यह संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्य और मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का समर्थक है, जिसके शासन का पिछले साल जुलाई में सेना ने तख्तापलट कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं