विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2015

नेपाल के खोफजदा घायलों का अस्पताल के अंदर इलाज कराने से इनकार


काठमांडू : नेपाल में आए भीषण भूकंप में घायल हुए लोग इतने दहशत में हैं कि वे अस्पतालों के अंदर इलाज कराने के बजाए टेंट में इलाज करा रहे हैं।

केदार प्रसाद श्रीवास्तव (75 साल) के पेट की सर्जरी होनी है, लेकिन भूकंप और इसके बाद आ रहे झटकों से वह इतने खौफ में हैं कि काठमांडू मेडिकल कॉलेज के बाहर खुले में इलाज कराना चाहते हैं। शनिवार को आए भूकंप में 4300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और आठ हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

श्रीवास्तव ने जब झटके महसूस किए तो उन्होंने खुद को अस्पताल से बाहर करवा लिया। भूकंप का इतना खौफ है कि वह खुले मैदान में बारिश, ठंड और मच्छरों के बीच उपचार कराना चाहते हैं।

केएमसी में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सजीप्ता पंत ने कहा, 'हम रोगियों से अंदर आने को कह रहे हैं, लेकिन भूकंप के डर से वे मना कर दे रहे हैं।' शुरू में डॉक्टर भी भवन के अंदर रोगियों का इलाज करने से डर रहे थे।

केएमसी के एक अन्य महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज शाह ने कहा, 'हम क्या करें? अगर हमें रोगियों का इलाज करना है तो हमें भी सुरक्षित रहना है। पहले दो दिनों तक हमने अस्पताल के अंदर रोगियों का इलाज किया। अब हमने नेपाल सशस्त्र पुलिस के मैदान में मोबाइल ऑपरेशन थियेटर बनाया है।'

बहरहाल दुनिया के अलग-अलग हिस्से से चिकित्सकों के दल के पहुंचने से चिकित्सकीय सहायता मिलनी शुरू हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में भूकंप, भूकंप, Nepal, Earthquake, Nepal Earthquake