- BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं और उनका भव्य स्वागत हुआ
- तारिक रहमान बीमार पूर्व PM खालिदा जिया के पुत्र हैं और आगामी आम चुनावों में PM के प्रमुख दावेदार माने जा रहें
- एयरपोर्ट से मंच तक पहुंचने के लिए तारिक को भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच बुलेटप्रूफ बस द्वारा ले जाया गया
बांग्लादेश में हजारों लोग गुरुवार, 25 दिसंबर को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के स्वागत के लिए सड़कों पर उतर आए. यह मौका उनके लिए खास था क्योंकि तारिक रहमान लंदन में 17 साल से अधिक के आत्म-निर्वासन के बाद आज ढाका पहुंचे. 60 साल के तारिक रहमान बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं और वे फरवरी 2026 में होने जा रहे आम चुनावों में प्रधान मंत्री के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं.
लंदन से अपनी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जैमा रहमान के साथ लौटे रहमान का स्वागत करने के लिए BNP समर्थकों और पार्टी नेताओं ने बनानी एयरपोर्ट रोड से ढाका एयरपोर्ट की ओर पैदल मार्च किया.
BNP leader Tarique Rahman leaving the Dhaka airport premises in Bangladesh after arriving to a massive welcome in the country after 17 years of exile from UK. pic.twitter.com/dNXCWEoS0q
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 25, 2025
एक खास बात थी कि द डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, परिवार की पालतू बिल्ली, जीबू भी तारिक रहमान के साथ लंदन से आई है. इसके अलावा तारिक के दो करीबी सहयोगी, अब्दुर रहमान सनी और कमाल उद्दीन भी इस प्लेन में थे और वे ढाका आए हैं.

बुलेटप्रूफ बस से निकले तारिक रहमान
लैंडिंंग के बाद, एयरपोर्ट पर BNP स्थायी समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. यहां से निकलकर तारिक रहमान एक स्पेशल बुलेटप्रूफ बस में बैठकर निकले और दोपहर करीब 2:40 बजे उस 300 फीट के मंच तक पहुंचे जहां वे भाषण देंगे. लोगों का हुजूम इतना था कि तारिक को एयरपोर्ट से मंच क्षेत्र तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक समय लगा. बस में तारिक की पत्नी और बेटी नहीं थी. उन्हें कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से सीधे घर ले जाया गया.
बांग्लादेश के सुरक्षा बलों के सदस्यों ने तारिक को ले जा रही बस के चारों ओर घेरा बना रखा था और बस धीरे-धीरे मंच की ओर गई. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के कारण बस बहुत धीमी गति से बढ़ रही थी. बस के सामने वाले हिस्से में खड़े होकर तारिक ने इकट्ठे समर्थकों को बार-बार हाथ हिलाया और अभिवादन किया. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने "तारिक ज़िया" के नारे लगाए, जिससे पूरा इलाका नारों से गूंज उठा.
VIDEO | Bangladesh: BNP party leaders gather on the streets of Dhaka ahead of the arrival of party Acting Chairman Tarique Rahman, who is returning to the country after nearly 17 years in exile in London.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2025
Rahman, the 60-year-old son of ailing former premier Khaleda Zia, has… pic.twitter.com/gVIqhVLZRN
इससे पहले तारिक रहमान ने उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉल करके अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस को शुक्रिया कहा. उन्होंने एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में ली गई एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह अपनी सास सैयदा इकबाल मंद बानू और पत्नी जुबैदा रहमान के साथ बैठे हुए फोन पर बात कर रहे हैं.
Thousands of supporters and party activists since morning today marched on foot toward the Dhaka airport along Banani Airport Road to mark the return of BNP Acting Chairman Tarique Rahman to the country in Dhaka on Thursday. #Bangladesh pic.twitter.com/KARPx3OSqs
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 25, 2025
अपने भाषण के बाद, रहमान अपनी बीमार मां, पूर्व पीएम जिया से मिलने एवरकेयर अस्पताल जाएंगे, जिनका वहां एक महीने से अधिक समय से इलाज चल रहा है. अपनी मां से मुलाकात के बाद रहमान फिरोजा नाम के अपने पारिवारिक घर जाएंगे जो गुलशन-2 में है, ढाका पुलिस ने हाई-प्रोफाइल रैली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं. बांग्लादेश छात्र नेता शरीफ उस्मान बिन हादी की हत्या के बाद हिंसा से जूझ रहा है.
यह भी पढ़ें: तारिक रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे, भारत के लिए कैसा रहेगा रुख, क्या मायने?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं