लंदन:
ब्रिटेन में दंगे में अपने बेटे को गंवाने के बाद भी शांति रखने और बदले की कार्रवाई नहीं करने की अपील करने वाले तारिक जहां लोगों के बीच सौहार्द्रता की मिसाल बनकर उभरे हैं। पाकिस्तानी मूल के तारिक जहां के 21 वर्षीय बेटे हारून और उसके दो भाइयों शजाद अली और अब्दुल मुसावीर की बुधवार तड़के कुचलकर हत्या कर दी गई। ये तीनों उन 80 लोगों में शामिल थे जो विंसन ग्रीन में डूडली रोड पर स्टोरों की सुरक्षा में लगे थे। जहां ने भीड़ से कहा, मैंने अपना बेटा खोया है। अश्वेत, एशियाई और श्वेत - हम सभी एक ही समुदाय में रहते हैं। हमें क्यों एक दूसरे को मारने की जरूरत है। हम ऐसा क्यों कर रहे हैं। यदि आप भी अपने बेटे खोना चाहते है तो फिर आगे बढ़िए। अन्यथा शांत हो जाइए और कृपया अपने-अपने घर जाइए। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जहां की सराहना करते हुए कहा, हरेक लोग तारिक जहां के शब्दों से प्रभावित हुए होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं