
कैप्टन अमेरिका एक फैक्ट्री में कपड़े बना रहे हैं. हल्क जूते की फैक्ट्री में काम कर रहे हैं. बैटमैन फोन एस्सेम्ब्ले कर रहे हैं और स्पाइडर-मैन भी मजदूरों की तरह काम कर रहे हैं. अमेरिका और चीन के 'टैरिफ वॉर' में कैप्टन अमेरिका, हल्क, स्पाइडर-मैन, बैटमैन जैसे अमेरिका के फेमस सुपर हीरो भी उतर आए हैं. इंटरनेट पर टैरिफ के जवाब में मीम्स वॉर शुरू हो गया है और काफी मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आनेवाले सामानों पर काफी टैरिफ लगा दिया है. ऐसे में अमेरिका के फेमस मूवी सुपर हीरो पर मीम्स बनाए जा रहे हैं.

इन मीम्स जरिए ये बताया जा रहा है ट्रैरिफ के बाद अमेरिकी कंपनियां चीन की जगह अपने ही देश में सामान बना रही है. लेकिन उनके पास हुनर वाले लोग नहीं है. ऐसे में सुपर हीरो काम पर लगे हुए हैं. जो फैक्ट्रियां बंद हो गई थीं उन्हें फिर शुरू किया गया है. जहां मजदूर के तौर पर अमेरिका के फेमस मूवी सुपर हीरो अब काम कर रहे हैं.
China's FM Spokesperson Mocks Trump Tariffs On χ.#tarriffwar pic.twitter.com/xzQf5EPmPc
— Arun Garg (@sjem01011) April 10, 2025
The Chinese tariffs memes are criminal. 🤣 pic.twitter.com/1OW3nnQJNa
— a random guy (@arandomguy808) April 10, 2025
मीम्स के जरिए ट्रैरिफ वॉर का जवाब
चीन के लोग सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए अमेरिका के ट्रैरिफ वॉर का जवाब दे रहे हैं. अमेरिका के लोग किस तरह से आनेवाले समय में फैक्ट्री में सामान बनाएंगे उसका मजाक बना रहे हैं. एक वायरल मीम में एक अमेरिका आदमी को दिखाया गया है, जो कि बेहद ही मोटा और धीरे-धीरे फैक्ट्री में काम कर रहा है. अमेरिकी लोगों को काम के समय आलसपन के साथ फैक्ट्री में काम करते हुए दिखाया गया है.
⚡️ A second AI-generated video from China mocks the concept of “American re-industrialization.” 🇨🇳 pic.twitter.com/fLPik6kwot
— The World Truth Eyes (@theworldtruthe) April 10, 2025
एक मीम में तो डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और अमेरिका उपराष्ट्रपति को फैक्टरी में जूते बनाते हुए दिखाया गया है. इस मीम के जरिए बताया जा रहा है कि कैसे उनका टैरिफ बढ़ाना उनके लिए ही भारी पड़ रहा है. अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में काम करने के लिए हुनर वाले लोग ही नहीं हैं, ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और अमेरिका उपराष्ट्रपति को खुद ही मजदूर बनना पड़ रहा है.

Chinese memes are ruthless pic.twitter.com/pWeu89boNp
— Mina (@Mina696645851) April 10, 2025
बता दें अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश के तहत चीन से आयातित कम मूल्य वाले पैकेजों पर अलग से टैरिफ बढ़ाया गया है. ये फैसला.चीन के 85 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बाद आया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं