विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2011

तालिबानी हमले में 28 पाक सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के अपर दीर जिले में तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 28 सुरक्षाकर्मियों समेत 73 लोगों की मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 28 सुरक्षाकर्मियों समेत 73 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब करीब 300 हथियारबंद तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान की सीमा पारकर अपर दीर जिले के शालोतल स्थित एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। हमला बुधवार तड़के शुरू हुआ था और 24 घंटे से ज्यादा का समय होने के बाद भी जारी रहा। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक 28 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है और शवों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। उन्होंने 45 उग्रवादियों के मारे जाने का दावा किया, लेकिन स्वतंत्र रूप से उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस झड़प में दो महिलाएं और दो बच्चे समेत छह नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। दूसरी तरफ हमले की खबर मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने आतंकवादियों के सफाए के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों और फंट्रियर कांस्टबलरी बलों को रवाना किया है। अभियान में हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबानी, हमले, पाकिस्तानी, मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com