विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2018

तालिबान ने संघर्षविराम आगे बढ़ाने से किया इंकार, आत्मघाती हमले में 18 की मौत

अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में एक आत्मघाती बम विस्फोट में ईद की छुट्टियां मना रहे 18 लोगों की मौत हो गयी.

तालिबान ने संघर्षविराम आगे बढ़ाने से किया इंकार, आत्मघाती हमले में 18 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
जलालाबाद: अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में एक आत्मघाती बम विस्फोट में ईद की छुट्टियां मना रहे 18 लोगों की मौत हो गयी. अप्रत्याशित संघर्ष विराम के बाद पिछले दो दिनों में यह दूसरा हमला है. जलालाबाद शहर में ननगरहर प्रांत के गवर्नर कार्यालय के बाहर हुए धमाके की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने इसकी जानकारी दी. भारतीय वाणिज्य दूतावास घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर है. अफगानिस्तान में इस बात को लेकर आशंका है कि संघर्षविराम का फायदा उठाकर तालिबान के आतंकवादी काबुल सहित देश के कई हिस्से में घुस आए होंगे और संघर्ष विराम खत्म होने तक अब भी वहां मौजूद होंगे. ननगरहर प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्ला कमावाल ने रविवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 18 बताई और कहा कि इसमें 49 लोग जख्मी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में ईद के जश्न के बीच आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

खोग्यानी ने बताया कि इस विस्फोट में 19 लोगों की मौत हुई है. खोग्यानी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर पैदल था. उसने गवर्नर कार्यालय परिसर में ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे तालिबान, स्थानीय नेताओं और नागरिकों को निशाना बना कर यह धमाका किया. इससे पहले कल भी ननगरहर प्रांत में ईद मिलन समारोह में मौजूद तालिबान, सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बना कर किये गए विस्फोट में 36 की मौत हो गयी थी जबकि 65 अन्य घायल हो गए थे. 

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में ईद के जश्न के बीच आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्लाह कामावाल ने इसकी जानकारी दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com